साल 2020 की शुरुआत से ही दुनिया कोरोना वायरस महामारी के कहर से जूझ रही है. इस महामारी से अब तक हजारों डॉक्टर्स समेत करीब 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में महामारी की वजह से जान गंवाने वाले कोविड नायकों को को याद किया जा रहा है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स ने कोविड नायकों को सम्मान देने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदला है.


विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले कोविड नायक के सम्मान में सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर नाम बदलकर सिमरनजीत सिंह कर दिया. आईपीएल के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले लोगों का सम्मान करेंगे.



इसी क्रम में धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर पारितोष पंत कर दिया. आरसीबी के खिलाड़ियों ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान जो जर्सी पहन रखी थी उन पर माई कोविड हीरो लिखा हुआ था.


सिमरनजीत सिंह चंडीगढ़ के ऐसे ही नायक हैं जिन्होंने अपने बहरेपन के बावजूद महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की.


कोविड युद्धाओं को समर्पित की जर्सी


13वें सीजन की शुरुआत से पहले ही आरसीबी ने कोविड युद्धा का दर्जा पाने वाले लोगों को अपनी जर्सी समर्पित करने का एलान किया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस नेक मुहिम में आरसीबी का साथ दे रही है.


IPL 2020: युवा खिलाड़ियों के भरोसे है राजस्थान रॉयल्स, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका