पर्थ में खेले जा रहे दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 146 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतर प्रदर्शन को अपनी हार का कारण बताया है. अगले मैच में ओपनर्स और टीम में बदलाव की बात को लेकर विराट कोहली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को इस पर फैसला लेना बाकी है.


ओपनर्स के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर विराट कोहली ने अभी किसी भी बदलाव से इंकार किया है. नई ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए विराट ने कहा, 'टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में अभी नहीं सोचा है. हमने अगले मैच के लिए अभी तक बदलाव के बारे में नहीं सोचा है.'


स्पिनर को ना खिलाने पर कोहली ने कहा, 'हमने इस विकल्प के बारे में नहीं सोचा था. हां, अगर अश्विन फिट होते तो हम 3 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते थे. लेकिन पिच को देखते हुए चार तेज गेंजबाजों के साथ ही जाने का फैसला किया गया.


विराट कोहली ने आगे कहा, 'जब आप मैदान में होते हैं तो किसी को कम नहीं समझ सकते. हां अगर ऑस्ट्रेलिया ने 30-40 रन कम बनाए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमारे सामने चुनौती पूर्ण लक्ष्य रखा.'


आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के दौरे से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भी फिट होकर अगले मैच तक टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.


वहीं इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब हो गई है. चौथी पारी में 287 रनों के मुश्लिक लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 140 रन पर भी आलआउट हो गई. इससे पहले भारती ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.