Virat Kohli और Sourav Ganguly के बयानों में है अंतर? जानें क्या है मामला
Virat Kohli Press Conference: रोहित शर्मा के साथ चल रही अनबन की खबरों के बीच आज टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के दावे को भी नकार दिया.
![Virat Kohli और Sourav Ganguly के बयानों में है अंतर? जानें क्या है मामला Virat Kohli denies Sourav Ganguly's claim, says no one had forbade him to leave T20 captaincy Virat Kohli और Sourav Ganguly के बयानों में है अंतर? जानें क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/8ffaa0aded28f9bfbfc7083cb49a193b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli On Sourav Ganguly: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अनबन पर खुलकर बात की. साथ ही विराट ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस दावे पर भी अपनी बात रखी, जिसमें बीसीसीआई प्रमुख ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था.
विराट कोहली ने सौरव गांगुली के दावे को नकारा
सौरव गांगुली के बयान के उलट विराट कोहली ने कहा कि मेरे इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आप टी20 कप्तानी मत छोड़ो. उन्होंने कहा, "टी20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI से कही थी. उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि मेरे उस फैसले की तारीफ की गई थी."
जानिए क्या बोले थे सौरव गांगुली
विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में दादा ने कहा था, "हमने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे." गांगुली ने यहां तक कहा था कि उन्होंने खुद कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी, लेकिन विराट वर्कलोड की बात करते हुए टी20 कप्तानी छोड़ने की बात पर अड़े रहे.
रोहित को लेकर ये बोले विराट
विराट कोहली ने साफ तौर पर कहा कि उनके और रोहित शर्मा के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है. उन्होंने रोहित की तारीफ की और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित की कमी खलेगी. इससे पहले रोहित ने भी एक इंटरव्यू में कोहली की तारीफ कर उनके साथ बॉन्ड को मजबूत बताया था. हालांकि, पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट और रोहित के बीच तकरार चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)