Virat Kohli and Dinesh Karthik: विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टी20 में 28 गेंद पर 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह इसी स्कोर पर नाबाद रहे. विराट के पास यहां फिफ्टी पूरी करने का आसान मौका था. आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) उन्हें यह एक रन पूरा करने के लिए स्ट्राइक भी देना चाहते थे लेकिन कोहली ने ऐसा करने से मना कर दिया. कैमरे में भी यह पल कैद हो गए, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.


भारतीय पारी के 19वें ओवर के खत्म होने पर विराट कोहली 49 रन पर थे. अगले ओवर में कार्तिक स्ट्राइक पर थे. इस ओवर में कार्तिक शुरुआती चार गेंद पर 10 रन बना चुके थे. इसके बाद उन्होंने विराट के पास जाकर स्ट्राइक रोटेट करने की बात कही लेकिन विराट ने ऐसा करने से मना कर दिया. वह चाहते थे कि कार्तिक स्ट्राइक अपने पास ही रखें. इसके बाद कार्तिक ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर रबाडा को जोरदार छक्का भी जड़ा.


विराट कोहली का यह वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें विराट कोहली स्ट्राइक लेने से मना करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है.






टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
गुवाहाटी टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल (57), रोहित शर्मा (43), विराट कोहली (49) और सूर्यकुमार यादव (61) ने आतिशी पारियां खेली. जवाब में प्रोटियाज टीम भी डेविड मिलर (106) और क्विंटन डीकॉक (69) की पारियों की बदौलत जीत के नजदीक पहुंची लेकिन वह लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. ऐसे में वह इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.


यह भी पढ़ें...


Photos: फुटबॉल...फैंस...दंगा...और 170 से ज्यादा मौत, तस्वीरों में देखें इंडोनेशिया में हुए फुटबॉल मैच के दिल दहला देने वाले दृश्य


PCB: 'अल्लाह जानें टीम सिलेक्ट कौन करता है?' पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर ही उठाया सवाल