India Vs England 2nd ODI: इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बढ़ी राहत मिलती दिख रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को नेट प्रैक्टिस की है और उनके खेलने की संभावना काफी बढ़ गई है. बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली के नेट प्रैक्टिस करने की तस्वीरों को शेयर किया गया है.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली की ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस चोट की वजह से विराट कोहली पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. पहले मैच के बाद टीम इंडिया की ओर से जो बयान जारी किया गया था उससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट कोहली दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि विराट कोहली की चोट के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी वजह से दूसरे वनडे में विराट कोहली के नहीं खेलने की आंशका जताई जा रही थी.
बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें
लेकिन मैच की शुरुआत से ठीक एक घंटा पहले बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की प्रैक्टिस करने की तस्वीरों को शेयर किया गया है. इससे साफ है कि विराट कोहली अपनी चोट से उभर चुके हैं और वह दूसरे वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
पहले वनडे में विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर तीन के लिए श्रेयश अय्यर को टीम में रखा गया था. अब विराट कोहली के खेलने की स्थिति में श्रेयश अय्यर या फिर सूर्याकुमार यादव में से किसी एक को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.