Shikhar Dhawan: विराट कोहली-दिनेश कार्तिक ने दीं शिखर धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा?
Shikhar Dhawan Birthday: भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. विराट कोहली, दिनेश कार्तिक समेत कई साथियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Shikhar Dhawan Birthday Wishes: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 5 दिसंबर 1985 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ. धवन मौजूदा समय में बांग्लादेश दौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बेहतरीन अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, 267 अंतरराष्ट्रीय मैच, 10856 रन अंतरराष्ट्रीय रन 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता, शिखर धवन को जन्मदिन मुबारक. धवन को बर्थडे पर उनके कई साथियों ने भी शुभकामना संदेश प्रेषित किए.
विराट ने किया विश
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धवन के साथी विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी. किंग कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, आप खुश रहें, जन्मदिन मुबारक.
टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी शिखर धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप ऐसे ही मनोरंजन करते रहें.
पंजाब किंग्स ने भी दीं शुभकामनाएं
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने आगामी सत्र के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने भी धवन को शुभकामनाए देते लिखा, शेर से गब्बर शेर. हैपी बर्थडे शिखर पाजी.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपने साथी शिखर धवन को बर्थडे विश किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, शिखर धवन भाई जन्मदिन मुकारक हो. जब आप आसपास हों तो हमेशा हंसी, कभी भी सुस्त पल नहीं. चमकते रहो. बढ़ते रहो. लव यू जट्टा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. गंभीर ने बधाई संदेश में लिखा, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले विध्वंसक बल्लेबाज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपके स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं भाई.
युवराज सिंह ने धवन को अलग ही अंदाज में बधाई दी. उन्होंने शिखर और उनके बेटे जोरावर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे गब्बर. आप गेंद को वैसे ही खींचते रहें जैसे जोरावर आपकी नाक को खींचते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल