(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: विराट कोहली के आउट होने पर टूटा रोहित शर्मा का दिल! खूब वायरल हो रहा है रिएक्शन
IND vs BAN: विराट कोहली लंबे वक्त बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने उतरे, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट कोहली आउट होने के बाद अपने आप से बेहद खफा नजर आए.
Virat Kohli-Rohit Sharma Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटौ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. शुभमन गिल अपना खाता नहीं खोल सके. जबकि विराट कोहली 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने एक छोड़ को थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
विराट कोहली के आउट होने पर टूटा रोहित शर्मा का दिल...
बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली लंबे वक्त बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने उतरे, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट कोहली आउट होने के बाद अपने आप से बेहद खफा नजर आए. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में अपना सिर पकड़ लिया. विराट कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा की मायूसी देखने लायक थी. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli's Dismissal 💔
— Berzabb (@Berzabb) September 19, 2024
Edged and gone 😢
King's Rare failure 💯 #IndVsBan#ViratKohli
pic.twitter.com/ebQ2OPbWaT
अब तक चेन्नई टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
वहीं, भारत के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. ऋषभ पंत को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल 52 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 285 रन है. इस वक्त रवि अश्विन 88 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवीन्द्र जडेजा ने 82 गेंदों पर 56 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 142 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है. अब तक बांग्लादेश के हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. इसके अलावा नाहिद राणा और मेंहदी हसन मिराज को 1-1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन, 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा