Virat Kohli Diwali Celebration: इस साल कोहली के अंदाज में मनाएं दिवाली, टीम इंडिया के कप्तान देंगे Personal Tips, शेयर किया वीडियो
Virat Kohli Diwali Celebration: दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक है. इस साल ये त्योहार कैसे मनाया जाए, विराट ने इसे लेकर एक वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है.
Virat Kohli Diwali Celebration: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जहां मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक अलग ही रूप नजर आता है. यहां वो कई बार बेहद मजाकिया मूड में नजर आते हैं तो कई बार सामाजिक हित के मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करते भी दिखाई देते हैं. दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक है और इस साल ये त्योहार कैसे मनाया जाए विराट ने इसे लेकर एक वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. विराट आपको अगले कुछ दिन दिवाली को सार्थक तरीके से मनाने के लिए अपने पर्सनल टिप्स देते नजर आएंगे.
ट्विटर पर शेयर किए गए अपने इस वीडियो में विराट ने बताया, “अगले कुछ दिनों में मैं 'इस साल दिवाली कैसे मनाएं' इसको लेकर अपने पर्सनल टिप्स (Personal Tips) शेयर करूंगा. हम इस साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ किस तरह से एक सार्थक (Meaningful) दिवाली मना सकते हैं ये टिप्स इसको लेकर होंगे.”
बतौर कप्तान अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं कोहली
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इस समय यूएई में मौजूद हैं. यहां खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बतौर कप्तान ये विराट कोहली का अंतिम टी20 वर्ल्ड कप है. कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं. साथ ही विराट ने इस IPL के बाद RCB की कप्तानी भी छोड़ दी है.
यह भी पढ़ें
ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में बने हैं कई अद्भुत रिकॉर्ड, जानकर रह सकते हैं हैरान