Virat Kohli Test Debut Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली का अब तक शानदार करियर रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 साल पूरे कर लिए हैं. कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. कोहली अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने एक पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी, जो कि इतिहास में दर्ज हो गई. कोहली ने पुणे टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाया था. भारत ने इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. 


दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 2019 में भारत दौरे पर आई थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला गया. भारतीय टीम पहली बैटिंग करने मैदान में उतरी. उसने 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान कोहली ने 336 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 254 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. कोहली की यह पारी यादगार रही. भारत ने यह मुकाबला पारी और 137 रनों से जीता था. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहली पारी में 275 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गए. इस दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके. उमेश यादव ने 3 विकेट लिए थे. मोहम्मद शमी को 2 विकेट हाथ लगे. इसके बाद टीम इंडिया फॉलोऑन दिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 189 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 3- विकेट लिए. अश्विन को 2 सफलताएं हाथ लगीं. इशांत शर्मा और शमी ने एक-एक विकेट लिया था.


बता दें कि कोहली ने अब तक 109 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 8479 रन बनाए हैं. कोहली ने 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. वे 7 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. कोहली ने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में चौथी रैंक पर हैं.


यह भी पढ़ें : AUS vs ENG: जो रूट ने खेला बर्मिंघम में दिलचस्प शॉट, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ