किसी बच्चे से भी बुरी है विराट कोहली की ड्राइंग? 'कैट' का ऐसा बनाया स्केच कि देख कर हंसी नहीं रुकेगी
Virat Kohli Drawing: सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ड्राइंग की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस स्केच को देखने के बाद शायद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Virat Kohli Draw Cat Sketch: विराट कोहली अपनी खूबसूरत बैटिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. अपनी दमदार बल्लेबाजी से लोहा मनवा चुके कोहली दिखने में भी काफी हैंडसम हैं. उन्हें भारत के सबसे हैंडसम सेलिब्रिटी में से एक माना जाता है. तो क्या बैटिंग और उनकी तरह कोहली की ड्राइंग भी खूबसूरत है या फिर उनकी ड्राइंग किसी बच्च से भी बुरी है? आइए जानते हैं.
इंस्टाग्राम के जरिए कोहली ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्यूमा कैट का स्केच बनाया. कोहली का स्केच देखने के बाद आप कहेंगे कि एक छोटा बच्चा भी शायद इससे अच्छी ड्राइंग बना सकता है. कोहली के जरिए बनाया गया स्केच देखने के बाद यह साफ हो गया कि बैटिंग की तरह उनकी ड्राइंग तो बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं है. यहां देखें किंग कोहली की ड्राइंग...
Virat Kohli made the PUMA cat. 🤣👌 pic.twitter.com/VIkuY9bmdk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2024
View this post on Instagram
बैटिंग में हो रहे हैं फ्लॉप
बीते कुछ वक्त से विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप और खामोश दिखाई दे रहा है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में 06 और 17 रन बनाए थे.
इससे पहले भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कोहली फ्लॉप ही रहे थे. सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने 24, दूसरे में 14 और तीसरे मैच में 20 रन स्कोर किए.
कोहली के बल्ले से आखिरी अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिला था. अगर टी20 विश्व कप का फाइनल हटा दें तो वहां भी कोहली फ्लॉप ही नजर आए थे. कोहली का लगातार फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है.
अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेलेगी. कानपुर टेस्ट में किंग कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें...
'BCCI से सीखना चाहिए...', पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ने PCB की खोली पोल, जमकर सुनाई खरी-खोटी