Virat Kohli Duplicate In Ayodhya: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान देशभर की कई बड़ी शख्सियतें इस आयोजन का हिस्सा बनी. राजनीति और कला से लेकर खेल जगत के चर्चित नाम यहां मौजूद रहे. विराट कोहली को भी इसके लिए निमंत्रण मिला था लेकिन वह नहीं आ पाए. हालांकि उनके डुप्लीकेट ने अयोध्या में जरूर सभी का ध्यान खींचा.


प्राण प्रतिष्ठा के बाद अचानक एक शख्स टीम इंडिया की जर्सी में अयोध्या की रोड पर निकल पड़ा. यह शख्स काफी हद तक विराट कोहली से मिल रहा था. इसकी जर्सी पर भी विराट लिखा हुआ था. बस फिर क्या था. युवाओं ने इस शख्स को घेर लिया और खूब सेल्फी ली. इस दौरान विराट के डुप्लीकेट ने भी विराट जैसा एटीट्यूड बनाए रखा. वह सभी विराट फैंस को सेल्फी देते हुए भी नजर आए.


लोगों ने बहुत देर तक विराट के डुप्लीकेट का पीछा नहीं छोड़ा. जैसे-जैसे यह शख्स आगे बढ़ा तो फैंस भी उनके पीछे-पीछे मोबाइल लेकर दौड़ते रहे. यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.






इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट
विराट कोहली 25 जनवरी से शुरू हो रहे हैदराबाद टेस्ट में नजर नहीं आएंगे. अगले टेस्ट मुकाबले में भी वह गैर मौजूद रहेंगे. इग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों से उन्होंने नाम वापस ले लिया है. निजी कारण के चलते उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था, जो उन्हें मिल गया है. बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है. टीम इंडिया ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.  


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, देखें किन बल्लेबाजों का नाम है शामिल