Virat Kohli Social Media Earning: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. साथ ही विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट का यह 71वां शतक है. विराट कोहली की इस पारी के बाद फैंस को उम्मीद है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने पुराने फॉर्म में लौट गए हैं. इस बीच विराट से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आई है.


एक पोस्ट से तकरीबन 8.69 करोड़ रुपये कमाते हैं विराट 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोहली के ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिसके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन हो. गौरतलब है कि सोशल मीडिया आज के जमाने में कमाई का प्रमुख जरिया बन चुका है. अब ऐसे में विराट कोहली सोशल मीडिया पर कितना कमाते हैं, यह फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है. बहरहाल, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के मोस्ट वैल्यूएबल ब्रैंड हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली क इंस्टाग्राम पोस्ट से $ 1,088, 000 कमाते हैं. अगर इस कमाई को प्रति पोस्ट देखें तो पूर्व भारतीय कप्तान एक पोस्ट से तकरीबन 8.69 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.


सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कमाते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो


गौरतलब है कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा विराट कोहली पहले भारतीय हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली साल 2020 में प्रति ट्वीट 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. हालांकि, तब फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 34 मिलियन थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस डबल कर दी है. इस तरह विराट कोहली प्रति ट्वीट 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बताते चलें कि विराट कोहली के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 300- 310 मिलियन से अधिक हैं. यानि, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फॉलोअर्स तकरीबन 31 करोड़ हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: 8 देशों ने नहीं किया टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान, आज है आखिरी तारीख


IND vs AUS: आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की टिकट बिक्री, ऐसे करें बुक; जानें कीमत और बाकी डिटेल्स