Virat Kohli Emotional: IND vs SA Final जीत कर इमोशनल हुए विराट कोहली, वाइफ अनुष्का और बच्चों को वीडियो कॉल कर मनाया जश्न
T20 World Cup 2024 Final IND vs SA: भारत दो बार T20 World Cup की ट्रॉफी जतने में सफल रहा है. दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए और वीडियो कॉल पर अपने फैमिली से भी बात की.
Virat Kohli Emotional: भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए टी20 फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. जिसके बाद स्टाफ और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए. इस जीत का जश्न तब और भी भावुक हो गया जब जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल पर इमोशनल होते नजर आए.
फैमिली संग वीडियो कॉल कर मैदान पर भावुक हुए कोहली
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का इमोशनल पल तब आया जब उन्होंने बारबाडोस से वीडियो कॉल के जरिए अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बच्चों वामिका और अकाय केहलू से बात की. इस दौरान कोहली काफी भावुक नजर आए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. वीडियो में कोहली को अपने छोटे बेटे अकाय के साथ खेलते हुए मस्ती करते हुए भी देखा गया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को फ्लाइंग किस भी देते देखा गया.
omg Virat Kohli on a video call with Anushka Sharma, he is so happy rn 🥹💙 pic.twitter.com/hb1tWSVxWP
— sohom 🇦🇷 (@AwaaraHoon) June 29, 2024
कुछ देर बाद कोहली ने दोबारा वीडियो कॉल किया, इस बार उन्होंने अपने परिवार को अपना मेडल दिखाया और झंडा लहराकर जश्न मनाया. यह पल वाकई में बहुत प्यारा और यादगार रहा.
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिलने के बाद संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "ये मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम इस कप को जीतना चाहते थे. अगला वर्ल्ड कप दो साल बाद है और ये युवा खिलाड़ियों का समय है."
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल तक विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला था. लेकिन सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली फाइनल मैच में अपने बल्ले से कोई करिश्माई स्कोर जरूर दिखाएंगे. ठीक ऐसा ही हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने 128.81 की स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup Final: चौंकाने वाले हैं आंकड़े, टॉस जीतने वाली टीम को मिलती है टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी