(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: कोहली ने राजकोट वनडे में हासिल किया खास मुकाम, अर्धशतकीय पारी के दम पर बनाया रिकॉर्ड
India vs Australia: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली ने अपनी 56 रनों की पारी के दम पर एक खास मुकाम जरूर हासिल किया.
Virat Kohli Enters Top 3 In ODIs Most 50 Plus Scores: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली ने अपनी 56 रनों की पारी से एक खास मुकाम जरूर हासिल कर लिया. कोहली अब वनडे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर करने के मामले में अब टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली. इसमें विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था. कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया.
रिकी पोटिंग ने अपने वनडे करियर के दौरान 112 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर करने का कारनामा किया था. वहीं अब कोहली अब 113 बार यह कारनामा कर चुके हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 145 बार अपने करियर में 50 या उससे अधिक का स्कोर किया. जबकि दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 118 बार यह कारनामा किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में कोहली पहुंचे चौथे स्थान पर
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में बल्ला हमेशा जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. अब कोहली कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली के अब तक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2228 रन बनाए हैं और उन्होंने राजकोट वनडे में विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 2187 रन बनाए थे. 50 ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 3077 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: तूफानी पारी के बाद सिराज की गेंद पर चकमा खा गए स्टीव स्मिथ, देखें कैसे गंवाया विकेट