विराट कोहली अपने हर इनिंग्स के साथ दुनिया के हर महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे हैं. विराट कोहली जिस तरह से रन बना रहे हैं ऐसे में इस रन मशीन को रोकना नामुमकिन सा लग रहा है. भारतीय क्रिकेट ने उन सभी बल्लेबाजों के साथ एक ऐसा रिश्त बनाया है जिन्होंने देश के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. हजारे, उमरीगर, वेंगसरकर, गावस्कर, तेंदुलकर और अब कोहली. ये उन बल्लेबाजों की सूची है जिन्होंने अक्सर भारतीय फैंस के दिलों पर राज किया है.


गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने फैंस को दिखाया था कि भारत के अलावा विदेशों में भी कमाल कर सकते हैं. इसके बाद सचिन ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने हर टीम के खिलाफ रन बनाए. वो अपने सदी के सबसे महान क्रिकेटर थे. सचिन ने अपने 24 सालों के लंबे करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

सचिन ने इस दौरान 4 विरोधी टीमों के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन रविवार को विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जहां उनके नाम अब 2 या उससे ज्यादा देशों के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन हैं. विराट के 2000 से ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ भी हैं. एमएस धोनी ने भी श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. ये सभी बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक विरोधी टीम के खिलाफ 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

विराट के लगातार रन बनाने के गति को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि आनेवाले समय में वो सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. एक जमाना था जब भारतीय फैंस सचिन से बेहद ज्यादा प्यार करते थे तो वहीं अब ऐसा जमाना है जब धीरे धीरे वो फैंस विराट से भी प्यार करने लगे हैं.