इंदौर: विराट कोहली ने इस साल जब से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभाली है, टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी-20 के फॉर्मेट में नई ऊंचाईयों पर ला खड़ा किया है.
वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंजड, वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका को हराया. वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका को तो उसकी धरती पर हराया और आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया.
इसके बाद भी विराट कोहली का ये विजयरथ बदसतूर जारी है. बीती रात इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी और इस तरह पांच मैचों की सीरीज़ पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ही भारत वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है.
इंदौर में भारत की जीत, वनडे में लगातार नौवीं जीत है. वनडे में भारत की ये बड़ी कामयाबी है. नवंबर 2008 और फरवरी 2009 के बीच भारत ने ऐसी ही जीत दर्ज की थी. कोहली ने अब धोनी के 2008/09 और राहुल द्रविड़ के 2006 की इन जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली है.
कोहली ऐसे पहले भारतीय है कि जिन्होंने कप्तानी शुरू करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार 3 वनडे मुकाबलों में नहीं हराया है.
इंदौर के मैदान पर भारत ने अब तक खेले गए पांचों वनडे मैच में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही इस मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में भी इंडिया को जीत मिली थी. ये टेस्ट मैच बीते साल साल ही खेला गया था.