भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने पिंक गेंद टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एतिहासिक टेस्ट मैच के दौरान विराट ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कारनामा किया. कोहली ने आज 59 रनों से आगे खेलते हुए 41 रन और जोड़े और अपने टेस्ट करियर का 27वां टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 159 गेंदों में ये शतक मारा.

विराट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और लगातार बेहतरीन शॉट खेल भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. बांग्लादेश अपनी पहली पारी में कुल 106 रनों पर ही आउट हो गई थी. फिलहाल टीम इंडिया बांग्लादेश को 150+ रनों से ज्यादा का लीड दे चुकी है.


ये कोहली का 27 वां टेस्ट शतक है जो उन्होंने 141 इनिंग्स में पूरे किए हैं. कोहली ने अब सचिन के 27 टेस्ट शतक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जो उन्होंने ने भी 141 इनिंग्स में मारा था.

इससे पहले विराट ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे तेज 5000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 86 इनिंग्स में पूरे किए. रिकी पॉन्टिंग को ऐसा करने में 97 इनिंग्स लगे थे.