क्या विराट कोहली संन्यास लेने वाले हैं? RCB के पूर्व दिग्गज ने दे दिया जवाब!
Faf Du Plessis On Virat Kohli: फॉफ डु प्लेसिस ने कहा कि संघर्ष के बाद विराट कोहली और मजबूत होकर वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि संन्यास लेना बहुत निजी फैसला है.
Faf Du Plessis On Virat Kohli Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने निराश किया. पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद लगातार फॉर्म से जूझते रहे. वहीं, भारतीय टीम को सीरीज में 3-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर लगातार कयास लग रहे हैं. बहरहाल अब साउथ अफ्रीकी दिग्गज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली फॉर्म और रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फॉफ डु प्लेसिस का मानना है कि विराट कोहली संघर्ष के दौर को पीछे छोड़ने के लिए बेताब होंगे और भारत का यह शीर्ष बल्लेबाज फॉर्म में जल्द लौटेगा.
फॉफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर क्या कहा?
फॉफ डु प्लेसिस ने कहा कि संघर्ष के बाद विराट कोहली और मजबूत होकर वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि संन्यास लेना बहुत निजी फैसला है. कोई भी आपसे यह नहीं कह सकता कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका खेलने का समय कब (खत्म) होगा, आपको पता चल जाएगा. मैं समझता हूं कि विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बहुत ही प्रेरित रहता है. वह पहले भी इस दौर से गुजर चुका है इसलिए उसे पता है कि उसे क्या करना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने कहा कि काफी पहले ऐसा समय आया था, जब लगा कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर उसका समय खत्म हो गया है, लेकिन उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की.
'हर खिलाड़ी को इस सवाल का जवाब देना होता है...'
फॉफ डु प्लेसिस आगे कहते हैं कि हर खिलाड़ी के लिए यह अलग होता है. हर खिलाड़ी को इस सवाल का जवाब देना होता है. मुझे याद है कि मेरे लिए वह समय कब था. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि मैं निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से यह जानता था. मुझमें पहले जैसी भूख और जोश नहीं था और मुझे लगा कि निश्चित रूप से नए खिलाड़ियों के आने और टी-20 की दुनिया में कदम रखने का सही वक्त था. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तब ऐसा करना चाहता था जबकि मुझे अब भी लगता है कि तब मैं अपने क्रिकेट करियर के शिखर पर था.
ये भी पढ़ें-
CT 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! सामने आई बड़ी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद कोहली-रोहित पर गिरेगी गाज? BCCI ने ले लिया फैसला?