बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर होगी नजर, सिर्फ कुछ कदम का है फासला
Virat Kohli: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन टेस्ट की पांच पारियों में एक शतक लगाया है. अब मेलबर्न टेस्ट में उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के खास महारिकॉर्ड पर होगी.
Virat Kohli Eyes On Sachin Tendulkar Record: विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में अच्छी लय में दिखाई दिए थे. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. फिर सीरीज के अगले दोनों टेस्ट में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैंस कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे, जिससे वह पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकें.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला यानी चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाने के बारे में जरूर सोचेंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है.
कोहली ने अब तक मेलबर्न में 3 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 52.66 की शानदार औसत से 316 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने मेबलर्न में 5 मैचों की 10 पारियों में 449 रन स्कोर किए हैं. कोहली को दिग्गज तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मेलबर्न यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 134 रन बनाने की दरकार होगी.
मेलबर्न में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 5 मैचों में 449 रन (10 पारियों में)
अजिंक्य रहाणे- 3 मैचों में 369 रन (6 पारियों में)
विराट कोहली- 3 मैचों में 316 रन (6 पारियों में)
वीरेंद्र सहवाग- 2 मैचों में 280 रन (4 पारियों में)
राहुल द्रविड़- 4 मैचों में 263 रन (8 पारियों में).
अब तक सीरीज में कोहली के आंकड़े
पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले कोहली के लिए अगले दोनों टेस्ट काफी खराब गुजरे. पर्थ टेस्ट की शतकीय पारी को हटाकर कोहली ने सीरीज में खेली गईं बाकी चार पारियों में 26 रन स्कोर किए हैं. कोहली की फॉर्म टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए बहुत अहम है.
ये भी पढ़ें...
Watch: भोजपुरी गाने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने थिरकाई कमर, 'लॉलीपॉप लागेलू' का वीडियो वायरल