वर्ल्ड कप 2019 मेरे करियर का सबसे बड़ा टेस्ट है: विराट कोहली
र्ल्ड कप के शुरू होने के 7 दिनों बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी तो वहीं अफ्रीका अपना तीसरा मुकाबला आज खेलेगी.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में आज अपने सफर का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ साउथम्पटन में खेला जाएगा. कप्तान के तौर पर विराट कोहली का ये पहला वर्ल्ड कप होगा. मैच से पहले विराट ने मीडिया से बात की जहां उन्होंने कहा कि ये उनके करियर का सबसे बड़ा टेस्ट है.
कोहली ने अपना वर्ल्ड कप डेब्यू साल 2011 के वर्ल्ड कप में किया था तो वहीं साल 2015 के वर्ल्ड कप में भी वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा था लेकिन आज यानी की वर्ल्ड कप 2019 के लिए कोहली पर ही सबकुछ निर्भर है. बता दें कि इस बार के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के अलावा भारतीय टीम को भी वर्ल्ड कप जीतने वाली फेवरेट टीम माना जा रहा है.
टीम में माहौल को लेकर कोहली ने कहा कि, टीम कैंप में माहौल होना काफी जरूरी है और मैं बहुत खुश हूं की आईपीएल खत्म होते ही हमने एक दूसरे से जुड़ने में सफल रहे. हमने यूके में टीम बॉन्डिंग की शुरूआत की. वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां आप काफी अप और डाउन देखेंगे लेकिन अतं में सिर्फ एक चीज काम आएगी और वो है सबका एक साथ रहकर खेलना.''
बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरू होने के 7 दिनों बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी तो वहीं अफ्रीका अपना तीसरा मुकाबला आज खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका पहले ही अपने दोनों मैच हार चुकी है तो वहीं कल टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब कंधे की चोट की वजह से उनके सबसे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को वर्ल्ड कप से बाहर होने पड़ा. स्टेन पर जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि, '' मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. वो काफी मोटिवेटेड हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना चाहते हैं. मैं आशा करता हूं वो जल्द ठीक हो जाएं.''
कोहली से ये भी पूछा गया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मानना है कि उनकी टीम 500 से भी ज्यादा रन स्कोर कर सकती है. इस पर कोहली ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ये किया भी है और काफी करीब भी पहुंचे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप 500 रन बनाना थोड़ा मुश्किल है. यहां आप पर काफी प्रेशर भी है.