नई दिल्ली/कानपुर: कानपुर के ग्रीनपार्क में 500वां मैच खेल रही टीम इंडिया लंच के बाद एक समय बेहद मजबूत स्थिती में नज़र आ रही थी लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब शॉट की मदद से न्यूज़ीलैंड की टीम भी मैच में अब बराबरी पर आ खड़ी हुई है. लेकिन लगातार टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान कोहली आज ऐतिहासिक टेस्ट में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए.
कप्तान कोहली आज महज़ 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए वो भी किसी और गेंदबाज़ के हाथों नहीं उसी गेंदबाज़ के हाथों जिसने हमेशा उसे परेशान किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं नील वैगनर. विराट को इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को खेलने में अकसर परेशानी होती है इसके गवाह इनके खिलाफ विराट के आंकड़े हैं.
वैगनर ने विराट को अब तक महज़ 77 गेंदें फेंकी हैं जिसमें उन्होंने विराट को 1 या 2 बार नहीं पूरे 3 बार आउट किया है. वहीं वैगनर के सामने विराट के बल्ले को भी सांप सूंघ जाता है और उन्होंने विराट के खिलाफ महज़ 14.66 के औसत से रन बनाए हैं जो कि उनके खेल के बिल्कुल उलट है.
आज कप्तान कोहली महज़ 10 गेंदों पर 9 रन बनाकर एक बार फिर वैगनर का शिकार बन गए.