Watch: KKR-RCB मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस गया फैन, जानें फिर क्या हुआ?
RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 59 रन बनाए.

Virat Kohli Fan Viral Video: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 59 रन बनाए. वहीं, इस दौरान विराट कोहली का एक फैन मैदान में घुस गया. दरअसल, विराट कोहली के अर्धशतक पूरा करने के बाद फैन मैदान में घुस गया. इसके बाद फैन ने विराट कोहली के पैर छुए. साथ ही विराट कोहली ने फैन को गले से लगा लिया.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, उस फैन ने मैदान में एंट्री के बाद विराट कोहली के पैर छू लिए. हालांकि, इसके बाद जल्दी ही सुरक्षाकर्मियों ने फैन को पकड़ मैदान से बाहर निकाल दिया.
Moment Of The Match ❤️
— Harsh 17 (@harsh03443) March 22, 2025
A Fan Branches Everything For Virat Kohli And Touches His Feet What A Madness As A Fan Pure Kattar Kolhi Supporter 🥺❤️..#ViratKohli𓃵 | #KKRvRCB pic.twitter.com/6bcZ6eer3H
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आसानी से जीता मैच
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. इसके अलावा अंग्रिष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रनों की इनिंग खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स के 174 रनों के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरूआत अच्छी रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ओपनर फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. विराट कोहली ने 59 रन बनाए. जबकि फिल साल्ट ने 56 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: MI-CSK मैच में लसिथ मलिंगा ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

