Virat Kohli Trolls Pradeep Sangwan: विराट कोहली ने एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. वापसी मैच में विराट से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वो 15 गेंद खेलकर मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज हिमांशु सांगवान हैं, जो रेलवे के लिए खेलते हैं. हिमांशु दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करना उनके लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. कोहली के फैंस सांगवान को ट्रोल करने में लगे हैं, लेकिन लोगों ने हिमांशु सांगवान के बजाय प्रदीप सांगवान को टारगेट करना शुरू कर दिया है.
चूंकि सोशल मीडिया पर हिमांशु सांगवान का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. इसलिए विराट कोहली के फैंस को जो भी अकाउंट 'हिमांशु सांगवान' नाम से दिखा, उसे जमकर ट्रोल किया गया. यहां तक कि कुछ लोगों ने दिल्ली के एक अन्य तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को भी गालियां दी हैं. इस बीच प्रदीप सांगवान को खुद कहना पड़ा कि उन्हें 'सांगवान' नाम की वजह से गलत ट्रोल किया जा रहा है. आपको याद दिला दें कि प्रदीप, दिल्ली की टीम में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. प्रदीप को आखिरी बार IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते देखा गया था.
कोहली के फैंस ने किया अभद्र व्यवहार
विराट कोहली के कई सारे फैंस गलत हिमांशु सांगवान पर निशाना साधते दिखे. 'हिमांशु सांगवान' नाम के कई सारे लोगों को खुद बताना पड़ा कि वो क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने विराट का विकेट लिया है. 'हिमांशु सांगवान' नाम के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अभद्र भाषा का उपयोग हुआ और गंदी गालियां भी दी गईं. हिमांशु सांगवान को विराट कोहली का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन करने के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है. हिमांशु ने अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 23 मैच खेलकर 77 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
कौन हैं विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाले Himanshu Sangwan? ऋषभ पंत से है कनेक्शन
गूगल पर पीछे छूटे Virat Kohli, पिछले 24 घंटे में इस टॉपिक को किया गया सबसे ज्यादा सर्च