Virat Kohli Comeback In Test: विराट कोहली के लिए 2023 का साल बेहद ही शानदार रहा. इस साल कोहली ने टेस्ट में खूब रन बनाए. लेकिन इससे पिछली सालों यानी 2022 और 2021 में कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट खास नहीं रहा था. 2021 से 2023 तक आने में कोहली के टेस्ट करियर का ग्राफ काफी ऊपर चढ़ा है. 2021 में कोहली का टेस्ट औसत 28.2 का रहा था. इसके बाद 2022 में उनके टेस्ट औसत गिरकर 26.5 का हो गया था. लेकिन 2023 में उन्होंने कमाल ही कर दिया.
2023 में विराट कोहली अब तक 8 टेस्ट खेल चुके हैं और सिर्फ एक और खेलेंगे. 8 टेस्ट मैचों में कोहली ने 55.91 की शानदार औसत से 671 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 186 रनों का रहा है.
बल्ले से सभी सवालों के दे दिए जवाब
2021 और 2022 में टेस्ट के खराब आंकड़े देखने के बाद कोहली पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने कोहली के टेस्ट टीम में रहने को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. यहां तक, उन्हें टीम से बाहर निकलाने की भी नौबत आ गई थी. लेकिन 2023 में उन्होंने ज़ोरदार वापसी कर सभी को बल्ले से जवाब दे दिया. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
कोहली अब तक अपने करियर में 112 टेस्ट, 292 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टेस्ट की 189 पारियों में वो 49.38 की औसत से 8790 रन बना चुके हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वनडे की 280 पारियों में उनके बल्ल से 58.67 की औसत से 13848 रन निकल चुके हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शुमार हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे हैं. बता दें कि कोहली ने अपना आखिरी टी20 आई मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था.
ये भी पढ़ें...
Sri Lanka Cricket: आरसीबी ने की थी स्टार ऑलराउंडर की छुट्टी, अब बने श्रीलंकाई टीम के नए कप्तान