Year Ender 2023: गूगल ने अपनी ऑल टाइम मोस्ट सर्च वीडियो में विराट कोहली को किया शामिल, बने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर
Most Searched Cricketer: गूगल ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें अभी तक सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों और लोगों के बारे में बताया गया है. इस वीडियो में गूगल ने विराट कोहली को भी मेंशन किया है.
![Year Ender 2023: गूगल ने अपनी ऑल टाइम मोस्ट सर्च वीडियो में विराट कोहली को किया शामिल, बने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर Virat Kohli featured in the Google all time video for Most Searched Cricketer of 2023 Year Ender 2023: गूगल ने अपनी ऑल टाइम मोस्ट सर्च वीडियो में विराट कोहली को किया शामिल, बने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/01e1b8e2367a9680cdc2961d42285f761702356877846344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli: 2023 का साल खत्म होने वाला है. ऐसे में अब गूगल ने उस चीजों के बारे में बताना शुरू कर दिया है, जिसकी इस साल यानी 2023 में सबसे ज्यादा चर्चाएं हुई है. उन्हीं में से एक विराट कोहली भी हैं. गूगल ने अभी तक सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों, और इवेंट्स के बारे में एक वीडियो जारी की है, और उस वीडियो में सिर्फ एक क्रिकेटर विराट कोहली को शामिल किया है.
विराट कोहली को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
गूगल ने अपनी इस मोस्ट सर्च वाली वीडियो में अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सुपरस्टार्स की एक झलक दिखाई है. इस वीडियो में मोस्ट सर्च क्रिकेटर यानी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर के मामले में एकमात्र विराट कोहली को शामिल किया गया. इस वीडियो में विराट कोहली का आईपीएल में आरसीबी के लिए शतक पूरा करने वाला शॉट दिखाया गया है. आइए हम आपको पहले यह वीडियो दिखाते हैं, और उसके बाद विराट कोहली के करियर की बात करते हैं.
Virat Kohli featured in the Google all time video. pic.twitter.com/3kXBAKqSKk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2023
35 साल के विराट कोहली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर ली है, और साल 2023 उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ है, क्योंकि वह 2019 से 2022 तक अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे, लेकिन 2022 टी20 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतकों का सूखा खत्म करते हुए फॉर्म में वापसी की, और उसके बाद एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट अपने बेस्ट फॉर्म में वापस आए, और टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक और खूब रन बनाए.
Virat Kohli is the most searched cricketer of all time in Google.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2023
- the 🐐 of the game...!!! pic.twitter.com/k2OI1Pek35
इसके अलावा विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में भी अपना पुराना रूप एक बार फिर दिखाया था, और एक के बाद एक कई शतक लगाए, आरसीबी के लिए रनों की बरसात कर दी थी. हालांकि, वो अपनी टीम को फाइनल तक नहीं लेकर जा पाए, लेकिन बतौर बल्लेबाज विराट ने इस साल आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा विराट ने एशिया कप में भी दमदार प्रदर्शन किया, और फिर वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
विराट ने वर्ल्ड कप में तोड़ा सचिन का महा रिकॉर्ड
विराट ने वर्ल्ड कप के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 11 मैचों में 765 रन बना डाले. इस दौरान विराट ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका औसत 95.62 का रहा था. इसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और 50 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)