T20 World Cup, Warm-up Match: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक अंदाज में 6 रन से शिकस्त दी. एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के बेहद करीब थी लेकिन हर्षल और शमी की गेंदबाजी व विराट कोहली (Virat Kohli) की एक के बाद एक मास्टरक्लास फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली. इस मैच में विराट ने आखिरी दो ओवर में दो लाजवाब फील्डिंग के नजारे दिखाए और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया.
टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच (76) मिचले मार्श (35) और ग्लैन मैक्सवेल (23) की पारियों की बदौलत जीत के नजदीक पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया को दो ओवर में महज 16 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 6 विकेट बाकी थे. यहां हर्षल पटेल के 19वें ओवर में मैच का रूख पलट गया.
हर्षल पटेल ने अपने ओवर की पहली गेंद पर आरोन फिंच को बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर विराट कोहली ने दमदार फील्डिंग कर टिम डेविड को पवेलियन भेज दिया. हर्षल पटेल की इस दूसरी गेंद पर क्रीज पर आए नए बल्लेबाज जोस इंगलिस ने सिंगल रन लेने की कोशिश की. लेकिन विराट कोहली ने चीते सी फूर्ति दिखाई और गेंद को लपक लिया. उन्होंने इसके बाद बिना रूके गेंद को सीधे स्ट्राइकिंग एंड की ओर फेंका और स्टम्प बिखेर दिए. यहां टिम डेविड क्रीज से काफी दूर थे. इस विकेट ने भारत को मैच में वापसी करा दी.
विराट ने इसके बाद एक और लाजवाब फील्डिंग का प्रदर्शन किया. मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर उन्होंने बाउंड्री पर एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका. अगर यह कैच नहीं लिया जाता तो यहीं पर मैच खत्म हो सकता था क्योंकि गेंद सीधे 6 रन की ओर जा रही थी. इस लाजवाब कैच ने भारत को मैच में बनाए रखा और फिर शमी ने अगली तीन गेंद पर तीन विकेट और निकालकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट