Virat Kohli Fights with Senior Players: IPL में बीती रात हुआ मुकाबला विवादों से भरा रहा. मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली की भिड़ंत LSG के अफगानी क्रिकेटर नवीन-उल-हक़ के साथ हुई और फिर वह अमित मिश्रा के साथ भी नोक-झोंक करते दिखे. मैच खत्म होने के बाद वह एक बार फिर नवीन-उल-हक़ से भिड़े और फिर LSG के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी लंबी-चौड़ी बहस हो गई. फिलहाल इन तकरारों के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी के साथ ज्यादातर क्रिकेट फैंस विराट कोहली के इन तेवरों को गलत भी करार दे रहे हैं.


क्रिकेट फैंस भारत के सीनियर खिलाड़ियों के प्रति विराट के रवैये के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट कोहली के मुकाबले अमित मिश्रा और गौतम गंभीर काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और हर जूनियर को अपने सीनियर के प्रति सम्मान जताना चाहिए न कि गुस्सा. गौरतलब है कि विराट कोहली इससे पहले भी सीनियर खिलाड़ियों से पंगे लेते रहे हैं.














विराट कोहली जब टीम इंडिया के कप्तान थे, तो एक दौर में अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच थे. यहां कोहली को कुंबले की कार्यशैली पसंद नहीं आने की कई खबरें मीडिया रिपोर्ट्स में आती रहती थीं. आखिर में कुंबले को कोच पद छोड़ना पड़ा था. इसी तरह पिछले साल विराट कोहली तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी भिड़ लिए थे. इसके बाद इस IPL में भी विराट कोहली को सौरव गांगुली की ओर घूरते हुए देखा गया था. गौतम गंभीर से भी वह पहले भिड़ चुके हैं. IPL 2013 के दौरान इनकी काफी ज्यादा बहस हो गई थी.






















यह भी पढ़ें...


RCB vs LSG: 'यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा', लखनऊ की मुश्किल पिच पर बहुत कुछ बोले RCB के कप्तान