Virat Kohli Find Ball In Umpire Pocket: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो पहले सेशन तक तो उनके हक में नहीं दिखा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली अचानक गायब हुई गेंद को पल भर में ढूंड निकालते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होते हैं. वहीं शुभमन गिल स्ट्राइक पर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होते हैं लेकिन अचानक गेंद गायब हो जाती है, जिससे ढूंढने में विराट कोहली अहम किरदार निभाते हैं
बॉलिंग एंड पर बॉलर गेंद फेंकने के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन अंपायर को गेंद ही नहीं मिलती है. दरअसल अंपायर अपनी पॉकेट में गेंद को रखकर भूल जाते हैं. कोहली पूछते हैं, "गेंद कहां है?" इसके आगे विराट अंपायर से कहते हैं, "गेंद आपकी पॉकेट में है." विराट की बात सुनते ही अंपायर को तुरंत याद आता है कि गेंद तो उनकी जेब में ही है. फिर अंपायर जेब से गेंद निकालकर गेंदबाज को देते हैं.
इस घटना को देखकर कॉमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू कहते हैं, "एकदम ज्यादा सचेत, सतर्क देखने को मिले विराट कोहली. गेंद पर नजरें ऐसी हैं कि अंपायर की जेब तक वो नजरें थीं."
बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे कोहली
बता दें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए. कोहली ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें बगैर कोई बाउंड्री लगाए 17 रन स्कोर किए. कोहली ने ऑफ स्टंप की गेंद पर अपना विकेट गंवाया. सीरीज में कोहली कई बार ऑफ स्टंप की गेंद पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. इस बार कोहली ने बाउंस लेती हुई ऑफ स्टंप की गेंद पर विकेट खोया.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: ऋषभ पंत के सिर पर लगी गेंद, फिर मिचेल स्टार्क ने जो किया जीत लिया सबका दिल