नई दिल्ली/बेंगलुरू: एमएस धोनी की आतिशी पारी और चेन्नई के हाथों मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए एक और बुरी खबर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर गति की वजह से विराट कोहली को मोटा फाइन चुकाना पड़ा है.


इस बड़े मुकाबले में स्लो ओवर रेट की वजह से विराट को 12 लाख रूपये का फाइन चुकाना पड़ा है. आईपीएल के जरिए जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि 'विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम सीज़न 11 में पहली बार आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के दायरे में स्लो ओवर रेट करती पाई गई है. जिसकी वजह से विराट को 12 लाख रूपये का मोटा जुर्माना भरना पड़ा रहा है.


बीती रात बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में धोनी की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की वजह से आरसीबी की टीम को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. धोनी की बल्लबाज़ी के आगे विराट कोहली की कोई भी रणनीति नहीं चली.


208 रनों के लक्ष्य का बचान कर रही विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने 74 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम के 4 विकेट चटका लिए थे. लेकिन उसके बाद मैदान पर उतरे धोनी ने अंबाती रायडू के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच को उनसे छीन लिया.


धोनी के आगे विराट कोहली की कोई भी रणनीति नहीं चल पाई और अंतत: टीम को हार का सामना करना पड़ा.


अब तक खेले कुल 6 मुकाबलों में विराट की सेना को चार मैचों का हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि उसे महज़ दो मुकाबला जीत मिली है. आरसीबी की टीम अभी अंकतालिका में छठे स्थान पर है.


वहीं चेन्नई की टीम छह में से पांच मुकाबले जीतकर लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.