IND vs USA: 12 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और यूएसए का मैच खेला गया. यूएसए ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 110 रन लगाए, लेकिन जब भारतीय सलामी बल्लेबाज क्रीज़ पर आए तो ऐसा कुछ हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. विराट कोहली, यूएसए के खिलाफ मैच से पूर्व टी20 वर्ल्ड कप में 26 पारियां खेल चुके थे, लेकिन कभी शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए थे. मगर अब सौरभ नेत्रावलकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में उन्हें गोल्डन डक का शिकार बनाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.


पहली बार वर्ल्ड कप में गोल्डन डक


विराट कोहली अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं. वर्ल्ड कप में यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट करके इतिहास रच दिया है. इससे पहले वो अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में केवल एक बार पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. याद दिला दें कि इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में कोहली, फरीद अहमद की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए थे, लेकिन वह एक रेगुलर टी20 सीरीज का मैच था. खैर वर्ल्ड कप 2024 में इस कारनामे के लिए यूएसए के गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर का नाम दशकों तक याद रखा जाएगा.


3 मैचों में सिर्फ 5 रन


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली ने अब तक तीनों मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की है. सबसे पहले यानी आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 गेंद जरूर खेलीं, लेकिन केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में हमेशा गरजने वाले कोहली इस बार केवल 4 रन बना पाए. अब यूएसए के साथ भिड़ंत में कोहली शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं. वर्ल्ड कप के 3 मैचों में केवल पांच रन बनाना किसी दृष्टि से एक महान बल्लेबाज की निशानी नहीं है.


खूब ट्रोल कर रहे लोग


इस बेकार प्रदर्शन के लिए लोग विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस विश्व कप में यहां तक कि मोहम्मद सिराज (7 रन) और अर्शदीप सिंह (9 रन) भी कोहली से अधिक स्कोर कर चुके हैं. हालांकि कुछ लोग अब भी उनके बचाव में उतर आए हैं कि कोहली से ओपनिंग नहीं करवाई जानी चाहिए, लेकिन अधिकांश क्रिकेट प्रेमी उनसे बहुत नाराज दिखाई दे रहे हैं. एक फैन ने तो उन्हें विभीषण तक कह डाला कि वे यूएसए के साथ मिले हुए हैं.














यह भी पढ़ें:


AMOL KALE DEATH: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिग्गज की हुई थी मौत, पत्नी संग श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजिंक्य रहाणे