Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय
Virat Kohli Instagram: विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इतने फॉलोअर्स अन्य किसी भारतीय के नहीं है.
![Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय Virat Kohli first Indian to Reach 20 crore Followers on Instagram Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/8ff7822c9985678a041da4debb0f10ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Instagram Followers: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 2 सालों से कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वह धमाल मचा रहे हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इतने फॉलोअर्स वाले वह भारत के पहले शख्स हैं. फॉलोअर्स के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के भी पहले क्रिकेटर हैं. यही नहीं, वह ओवरऑल सभी खेलों के प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं.
रोनाल्डो के हैं 45 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वक्त सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 45 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का नाम आता है. मेसी के 33 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विराट यहां 20 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार 17.5 करोड़ फॉलोअर्स के साथ कोहली के बाद आते हैं.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी गंवा चुके हैं कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दो साल से लय में नहीं हैं. शतक लगाए हुए उन्हें ढाई साल हो चुके हैं. उन्होंने आखिरी बीर नवंबर 2019 में शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ठोंका था. इसके बाद से उनके शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते ही उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी गंवानी पड़ी है. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के पहले उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली गई. इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)