Virat Kohli Most Centuries In A Test Series India vs Australia: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्लाइड वॉल्कॉट के नाम दर्ज है. उन्होंने एक सीरीज के 5 मैचों में 5 शतक जड़े थे. इसके बाद एक सीरीज में चार शतक लगाने वाले कई खिलाड़ी हैं. इसमें भारत के सुनील गावस्कर, दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का नाम शामिल है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली ने 4 टेस्ट मैचों में 4 शतक लगाए थे. यह उनके करियर की बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी. हालांकि भारत यह सीरीज हार गया था. 


टीम इंडिया साल 2014-15 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. यहां उसे चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी. सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर से एडिलेड में खेला गया. इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 115 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 141 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के ये दोनों शतक भारत के काम नहीं आए. उसे ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 48 रन से हराया.


IND vs SA 3rd Test: भारत के इस बैट्समैन के नाम दर्ज है केपटाउन में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड


भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 दिसंबर से खेला गया. इसमें विराट ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में मात्र एक रन बनाया. यह मैच भारतीय टीम 4 विकेट से हार गई. सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला गया. इस मैच की पहली पारी में विराट ने 169 रन बनाए. उनकी यह पाी दमदार था. उनके साथ अजिंक्य रहाणे ने भी शतक जड़ा. दूसरी पारी में विराट ने अर्धशतक लगाया. हालांकि इसके बावजूद यह मैच भारत नहीं जीत सका. यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था.


जब 300 रनों के लक्ष्य के सामने 54 रनों पर ऑल आउट हो गई थी Team India, Chaminda Vaas के चक्कर में फंसे थे खिलाड़ी


इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 6 जनवरी से सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने प572 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 475 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 147 रनों की शानदार पारी खेली. केएल राहुल ने भी शतक लगाया और 110 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन बनाकर फिर से पारी घोषित की. इसके जवाब में टीम इंडिया ने मैच के आखिरी दिन तक 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए. लिहाजा यह मैच भी ड्रॉ हो गया. यह सीरीज भारतीय टीम 2-0 से हार गई. हालांकि इसके बावजूद विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ हुई थी.