Virat Kohli Test Career: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. वहीं, इस बीच विराट कोहली से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली की होगी छुट्टी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल भारतीय टेस्ट टीम से विराट कोहली की छुट्टी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद विराट कोहली बीसीसीआई चयनकर्ताओं के निशाने पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली के करियर पर बड़ा फैसला संभव है. इस बाबत बीसीसीआई विराट कोहली के साथ पहले बातचीत करेगी. इसके बाद विराट कोहली के करियर पर फैसला लिया जाएगा.
क्या रवीन्द्र जडेजा पर भी गिरेगी गाज?
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भले ही रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा की जगह तकरीबन सुरक्षित है. दरअसल रवीन्द्र जडेजा का हालिया फॉर्म ठीक-ठाक रहा है. लिहाजा, रवीन्द्र जडेजा के टेस्ट करियर को बहुत ज्यादा खतरा नहीं है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में क्या-क्या बदलाव होते हैं?
ये भी पढ़ें-
Video: BBL में हुआ भयंकर हादसा, एक-दूसरे से टकरा गए खिलाड़ी, हॉस्पिटल में एडमिट