IND vs BAN: कोहली-गंभीर के इंटरव्यू में बदला माहौल, जानें क्यों आया 'भीगे बादाम' का जिक्र
IND vs BAN Chennai Test: विराट कोहली और गौतम गंभीर के इंटरव्यू में रोहित शर्मा का जिक्र आ गया. इस पर कोहली ने ऐसी बात कर दी की आपहंसी नहीं रोक पाएंगे.
IND vs BAN Chennai Test: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू किया. इसमें वे दोनों ही शामिल हुए. इस दौरान रोहित और गंभीर ने करियर से जुड़ी कई पुरानी बातों का जिक्र किया. विराट ने बताया कि वे काफी आध्यात्मिक हैं. गंभीर ने इसी तरह की की एक बात का जिक्र किया. इस रोहित शर्मा का भी जिक्र आ गया. गंभीर ने विराट से कहा कि अगले गेस्ट रोहित होंगे. आपका कोई सवाल. इस पर विराट ने गजब बात कह दी.
दरअसल बीसीसीआई टीवी पर गंभीर और विराट एक साथ दिखे. गंभीर ने विराट से करियर को लेकर कई दिलचस्प सवाल किए. इस दौरान विश्व कप भी जिक्र हुआ. इसके आखिरी में गंभीर ने विराट से कहा कि अगले मेहमान रोहित होंगे. आपका उनके लिए कोई सवाल. विराट ने जवाब में कहा, ''मेरे हिसाब से यह काफी आसान सवाल हो जाएगा कि सुबह भीगे बादाम खातो हो कि नहीं.'' इस पर गंभीर ने कहा, ''इससे रोहित को याद रखने में मदद मिलेगी कि सुबह 11 बजे आना है न कि रात के 11 बजे.''
गंभीर और विराट के तकरार को लेकर कई तरह की खबरें चलती रहती हैं. वे दोनों आईपीएल में एक-दूसरे से भिड़ गए थे. इस मसले ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाया था. गंभीर और विराट के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे. लेकिन अब दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो चुकी है. यह बीसीसीआई के इंटरव्यू में भी दिखा. वे दोनों कई बातों पर हंसते हुए दिखे. रोहित के जिक्र पर भी हंस दिए और माहौल बदल दिया.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चेन्नई में है. यहां भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इसको लेकर काफी तैयारी कर रही है. हेड कोच गंभीर के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज होगी. वे इससे पहले टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर गए थे.
यह भी पढ़ें : Ricky Ponting Punjab Kings: पंजाब किंग्स के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, जानें IPL 2025 कितनी मिलेगी सैलरी?