Virat Kohli vs Usain Bolt: उसैन बोल्ट ने की सबसे तेज बनने की चर्चा, तो विराट कोहली ने दिया मजेदार जवाब
Virat vs Bolt: दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज और सबसे अच्छे धावक के बीच में अगर कुछ बातचीत हो, तो कौन नहीं सुनना चाहेगा. आइए हम आपको इन दोनों के बीच हुई एक नई बातचीत के बारे में बताते हैं.
Virat Kohli: विराट कोहली और उसैन बोल्ट दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय एथलीट हैं. एक ने क्रिकेट की दुनिया में बेशुमार नाम कमाया है, तो दूसरे ने दौड़ के खेल में महारथ हासिल की है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में आपसी बातचीत भी होती रहती है. ऐसा ही कुछ आज भी हुआ है. भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक एक दिन पहले दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक उसैन बोल्ट ने ट्विटर पर विराट कोहली की चर्चा की, तो विराट ने भी उन्हें एक बेहतरीन जवाब दिया, जो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, उसैन बोल्ट ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके अपने और विराट कोहली के बीच स्पीड की तुलना की. उसैन बोल्ट ने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि, "हैलो विराट कोहली, मैंने एक दिन आपकी डाइव देखी. आप पिच पर तेज हो सकते हैं, लेकिन मैं हवा में तेज हूं. आपका अगला मैच देखेंगे. चक्क दे फट्टे." ट्विटर पर किए इस पोस्ट में उसैन बोल्ट ने एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें वो हवा में लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. बोल्ट के इस ट्वीट पर विराट कोहली ने भी कुछ ही मिनटों में जवाब दिया और एक पोस्ट लिखा कि, "उसैन पाजी! यदि आप देख रहे हैं तो कुछ अतिरिक्त 100 मीटर स्प्रिंट के साथ कल के लिए तैयार हो जाइए."
Usain paaji! Getting ready for tomorrow with a few extra 100m sprints if you’re watching 😉 https://t.co/H1KafHjdbi
— Virat Kohli (@imVkohli) October 13, 2023
आपको बता दें कि कल यानी शनिवार, 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का एक महामुकाबला होने वाला है. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाला है. इस मैच पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स के अलावा भी दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नज़रें हैं. इसके अलावा विराट कोहली के फैन्स दुनियाभर में मौजूद हैं, और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक हैं. विराट के उन्हीं फैन्स में से एक उसैन बोल्ट भी हैं, जिन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करके विराट को कल के मैच के लिए बधाई दी है.