IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम सुपर-12 में अपना आखिरी मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला. यह मैच भारतीय टीम के महज़ औपचारिकता थी. टीम ने सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह बना ली है. इस मैच की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या पेश आया, जिसे देख आपके चेहरे पर ज़रूर मुस्कान आ जाएगी. दरअसल, मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कैच पकड़कर बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


विराट की दिखी कातिलाना स्माइल


भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करके 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गवा दिया. गेंदबाज़ी कर रहे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बल्लेबाज़ वेस्ले मधेवेरे ने शॉट खेला और गेंद विराट कोहली के हाथों में पहुंची. विराट ने अच्छा कैच लेकर कातिलाना स्माइल देते हुए दिलचस्प रिएक्शन दिया. उनका ये रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


 






पहली पारी में चमके सूर्या


भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा (15) ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया. इसके बाद नंबर तीन पर आए विराट कोहली (26) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए सूर्याकुमार यादव ने 25 गेंदों में 244 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 61 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.


इसके अलावा ओपनिंग पर आए केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पीरा खेली. राहुल ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.71 का रहा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच मे भी राहुल ने बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला था.


 


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2022: साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 1 हजार रन, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने


T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद कैसे मिला पाकिस्तान को किस्मत का साथ, जानें