(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बेंगलुरु में युवा क्रिकेटर को खास तोहफा देकर विराट कोहली ने जीता दिल, वीडियो आपको भी कर देगा खुश
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेंगलुरु में एक युवा क्रिकेटर को खास तोहफा देते दिखे.
Virat Kohli Gift For Young Cricketer: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर, बुधवार से शुरू होगी. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण पहला सेशन खत्म होने के बाद भी मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली एक युवा क्रिकेटर को खास तोहफा देते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल बेंगलुरु में कोहली ने एक युवा क्रिकेटर को साइन किया हुआ बैट दिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली मैदान के बीच में खड़े होकर युवा क्रिकेटर से बात करते हुए दिख रहे हैं. युवाओं के लिए कोहली से इस तरह बात करना बहुत फायदेमंद साबित होता है.
Virat Kohli shares his experience with a local player and gives him a signed bat 😍❤️
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 15, 2024
- King Kohli everyone's favourite 🐐❤️ pic.twitter.com/uQSnR9xfcI
बारिश ने किया खेल खराब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु में होना है. मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया. बेंगलुरु में लगातार तेज बारिश देखने को मिल रही है. मुकाबला शुरू होने से 2 दिन पहले से ही बेंगलुरु में तेज बारिश हो रही थी. मैच के पहले ही दिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.
बाकी कहां खेले जाएंगे दो टेस्ट
पहला मुकाबला बेंगलुरु में होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए पुणे पहुंचेंगी, जहां 24 अक्टूबर से महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडिम में मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद तीसरे टेस्ट के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मुंबई पहुंचेंगी, जहां 01 नवंबर से वानखेड़े में मैच खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें...
Watch: बारिश के बीच बाहर निकले विराट कोहली, शोर से गूंज उठा स्टेडियम; वीडियो वायरल