Virat Kohli India vs Australia: भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. भारत की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही. कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. कोहली को अच्छी फील्डिंग के लिए मेडल दिया गया. दिलचस्प यह रहा कि जब कोहली फील्डिंग के लिए मेडल दिया जा रहा था तब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तारीफ की गई.


दरअसल ने भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में अच्छी फील्डिंग के लिए मेडल दिया. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अय्यर और किशन ने अच्छी फील्डिंग की. लेकिन विराट कोहली ने ओवर ऑल अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने साथी खिलाड़ियों की मदद भी की. इस वजह से बेस्ट फील्डिंग के लिए कोहली को मेडल दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसका वीडियो शेयर किया है.


कोहली जब मेडल लेने पहुंचे तो उनका अंदाज काफी दिलचस्प था. कोहली काफी खुश थे. फील्डिंग कोच कोहली को मेडल हाथ में दे रहे थे. लेकिन उन्होंने मेडल गले में पहनाने के लिए कहा.


बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके लगाए. कोहली ने दो कैच भी लिए. उन्होंने मिचेल मार्श का कैच डाइव लगाकर लिया था. इसकी काफी तारीफ हुई थी. विराट ने एडम जाम्पा का भी कैच लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 41.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS: आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे कोहली, फैंस ने जो किया वह देख आपका भी दिल हो जाएगा खुश