नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट के बल्ले के बाद अब उनकी दाढ़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. विराट कोहली के फैंस में उनकी दाढ़ी को लेकर बहुत क्रेज़ है. जिसके बाद टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल ने मजाकिया अंदाज़ में एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि विराट मैं जानता था कि तुम अपनी दाढ़ी से प्रेम करते हो लेकिन दाढ़ी का बीमा कराने की खबर ने मेरी थ्‍योरी को पुख्‍ता कर दिया.


राहुल की कड़ी में जुड़ते हुए स्पिनर चहल ने भी विराट से मज़े लिए और एक ट्वीट कर बोले, 'अभी सुना विराट ने अपनी दाढ़ी का बीमा करवा लिया. इस लिजेंड और उनकी दाढ़ी की कहानी कमाल है...हमेशा उन्हें उनकी दाढ़ी का ध्यान रखते देखा लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट नहीं किया था.'


टीम के स्टार्स की खिंचाई के बाद अब खुद कप्तान विराट कोहली को भी इस मैदान में उतरना पड़ा है. विराट ने एक ट्वीट कर लिखा, 'मेरी दाढ़ी के लेकर हो रही चर्चा मनोरंजन करने वाली है. केएल राहुल, चहल अभी आराम करो और इंतज़ार करो. #विराटबियर्डइंश्योरेंस'


विराट कोहली आज लाखों-करोड़ों क्रिकेट फैंस के स्टाइल आइकॉन हैं. जिनके कपड़े पहनने से बोलने तक के तरीके को फैंस फॉलो करते हैं. लेकिन उनका सबसे खास स्टाइल जो आज लाखों हिन्दुस्तानियों के सिर चढ़कर बोल रहा है वो है उनकी दाढ़ी.


जी हां, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी दाढ़ी में सुपरकूल लगते हैं, विराट जितना प्यार खुद के खेल से करते हैं उतना ही वो अपनी दाढ़ी से भी करते हैं. इसका पता चला हाल ही में आईपीएल 2018 के दौरान. जब उन्होंने साथी रविंद्र जडेजा के दाढ़ी काटने की चुनौती को खारिज कर दिया था. उन्‍होंन कहा था कि, 'माफ करना साथियों, लेकिन मैं दाढ़ी हटाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं. हालांकि आपने अपने मेकओवर पर शानदार काम किया. बधाई हो.'


आइये देखें ये वीडियो: