टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने करियर के सबसे बुरे दौर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा साथ मिल रहा है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने विराट कोहली को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बताया है. धूमल ने विराट कोहली के जल्द ही फॉर्म में वापस लौटने की उम्मीद जताई है.
अरुण धूमल ने विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान की भी सराहना की है. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है. विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जो योगदान है उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है. हम विराट कोहली को जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं.''
बता दें कि विराट कोहली फिलहाल एक महीने के ब्रेक पर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज के बाद ही बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक महीने का ब्रेक देने का फैसला किया था. विराट कोहली को वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से भी आराम दिया गया है.
एशिया कप के दौरान होगी वापसी
हालांकि विराट कोहली की जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होने वाली है. इस महीने के अंत में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए विराट कोहली का टीम इंडिया में चयन तय माना जा रहा है. इसके बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे.
विराट कोहली के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किए जाने की वकालत की जा रही है. विराट कोहली का हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का पूरा समर्थन हासिल है. रोहित शर्मा कई मौकों पर विराट कोहली का साथ देने की बातों को दोहरा चुके हैं.
IND Vs WI: टीम इंडिया के लिए राहत की खबर, आखिरी दो मैचों के लिए फिट हुए रोहित शर्मा