कोहली ने टेस्ट में लगाई फ्लॉप होने की 'हैट्रिक', 2020 से लगातार हर साल 30 से कम रहा बैटिंग औसत, जानें आंकड़े
Virat Kohli test cricket records: पिछले तीन सालों से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इन तीनों सालों में उनका बैटिंग औसत 30 से भी कम का रहा है.
![कोहली ने टेस्ट में लगाई फ्लॉप होने की 'हैट्रिक', 2020 से लगातार हर साल 30 से कम रहा बैटिंग औसत, जानें आंकड़े Virat Kohli getting failed in test cricket from last three years his Batting average has been less than 30 every year since 2020 कोहली ने टेस्ट में लगाई फ्लॉप होने की 'हैट्रिक', 2020 से लगातार हर साल 30 से कम रहा बैटिंग औसत, जानें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/58fde3c86bc8b14f3f513d803ef0ace4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli test cricket records: भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बीते तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं. उन्होंने 2019 में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से न तो कोई शतक निकला और तीनों ही साल उनका बैटिंग औसत 30 से भी नीचे का रहा है. इस साल उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. आइए जानते हैं बीते तीनों सालों में कैसे रहे विराट के टेस्ट के आंकड़े.
ऐसा रहा 2020 का साल
2020 में कोहली ने 3 मैचों की 6 पारियों में महज़ 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे. उनका यह औसत पूरे करियर में किसी भी साल में सबसे कम रहा है. 2020 में उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था. इसमें उनका हाई स्कोर 74 रनों का रहा था.
ऐसा रहा 2021 का साल
2021 में विराट कोहली ने कुल 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे. 2021 में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. इसमें उनका हाई स्कोर 72 रनों का रहा था. इस साल वो टेस्ट क्रिकेट में चार बार बिना खाता खोले पवेलियन भी लौट थे.
ऐसा रहा 2022 का साल
2022 में विराट कोहली ने 6 मैचों की कुल 11 पीरियों में 26.50 की औसत से 265 रन बनाए हैं. इस साल उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. टेस्ट में विराट के पिछले तीनों साल काफी खराब रहे हैं.
2017, 2018 और 2019 में 50 के पार था औसत
गौरतलब है कि 2017, 2018 और 2019 में विराट कोहली का औसत 50 से उपर रहा था. उन्होंने 2017 में 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए थे. इसके बाद 2018 में उन्होंने 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए थे. वहीं 2019 में उन्होंने 63.28 की औसत से 612 रन बनाए थे. इन तीन सालों में उन्होंने कुल 12 शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)