Happy Diwali: देशवासियों को विराट कोहली ने दी दीपावली की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा खास संदेश
Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी है. उन्होंने बधाई देते हुए ट्विटर पर खास संदेश लिखा है.
![Happy Diwali: देशवासियों को विराट कोहली ने दी दीपावली की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा खास संदेश Virat Kohli Give Diwali Wishes to Indian Fans write special note on twitter Happy Diwali: देशवासियों को विराट कोहली ने दी दीपावली की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा खास संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/c04b473bc2369eaf4032e1f8335d2f461666596463272127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Give Diwali Wishes: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली है. भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का खेल तो काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में भारत की दमदार वापसी के कारण उन्हें हार मिली. भारत के लिए इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे. उन्होंने इस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी से टीम इंडिया को जीत दिलाकर पूरे देश को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है.
वहीं दीपावली के खास मौके पर कोहली ने पूरे देश को बधाई संदेश दिया है. कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को दीवाली की बधाई देते हुए उनके लिए शांति, सुख और समृद्धि की कामना की है.
कोहली ने दी दीपावली की बधाई
भारतीय टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली ने दीपावली के खास मौके पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पूरे देश के लोगों को बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई. दीपों का पर्व आपके लिए सुख,शांति और समृद्धि लाए. आपको बता दें कि विराट कोहली ने दीपावली का तोहफा देशवासियों को एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेलकर दिया था.
विराट कोहली की यादगार पारी
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. भारतीय टीम 31 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने सूझबूझ भरी पारियां खेली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 गेंद पर 113 रन की साझेदारी हुई. इसी साझेदारी ने भारत की जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
इस मैच में जमकर उतार-चढ़ाव आए. कभी लगा मैच पर पाक टीम हावी है तो कभी भारत का पलड़ा भारी नजर आया. आखिरी 8 गेंदें पर तो हर पल माहौल बदलता रहा. आखिरी में विराट कोहली 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी काम आई और भारत ने 4 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2022, IND vs PAK: जानिए भारत को हारी हुई बाजी जिताने के बाद क्या कुछ बोले विराट कोहली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)