T20 WC 2022, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का लंबे वक़्त से इंतज़ार किया जा रहा था. आज वो दिन आ गया है, जब दोनों टीमें मेलबर्न के ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. दीवली से एक दिन पहले खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया से फैंस काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. वहीं, मैच से पहले टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मैच से पहले दिए एक साक्षात्कार में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर बात की.
टूर्नामेंट जीतने को लेकर होती है बातचीत
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, “हम हमेशा इस तरह से बात करते हैं कि कैसे बड़े टूर्नामेंट्स को जीता जाए. जीत के हिसाब से सारी तैयारी करने की कोशिश की जाती है. मेरे आने के बाद से टीम का माहौल काफी अच्छा हो गया है. अच्छा माहौल देख आप आगे बढ़कर कुछ अच्छा करना चहाते हो. हमारी कोशिश हमेशा कमियां दूर करने की रहती है.”
गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में खेल चुके हैं. विराट कोहली के दौर में रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान रहे हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं और विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेल रहे हैं. दोनों को लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबरें आती रहती हैं.
रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद खबर आई थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं हैं. लेकिन ये सब महज़ अफवाह थी. दोनों अक्सर एक दूसरे का साथ देते हुए दिखाई देते हैं. विराट कोहली की खराब फॉर्म के दौरान रोहित शर्मा ने उन्हें बहुत स्पोर्ट किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा.
स्टैंडबाय- मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई .
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबार आजम़ ने दिया बड़ा बयान, ‘हमें अपने मिडिल ऑर्डर पर...’
IND vs PAK, T20 WC: मैच से पहले मेलबर्न पहुंचकर भारतीय फैंस ने जमाया माहौल, देखिए क्या है नज़ारे