Watch: रचिन रवीन्द्र के आउट होने पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
Rachin Ravindra:चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर रचिन रवीन्द्र ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए.
Virat Kohli Reaction On Rachin Ravindra Wicket: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का आगाज हुआ. इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रचिन रवीन्द्र ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से तूफानी 37 रन बना डाले. इसके बाद रचिन रवीन्द्र को करण शर्मा ने अपना शिकार बनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन...
बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर रचिन रवीन्द्र के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में विराट कोहली जिस तरह रचिन रवीन्द्र के आउट होने का जश्न मना रहे हैं, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 22, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मुकाबले में मिली हार
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 48 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 173 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कैमरून ग्रीन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कैमरून ग्रीन को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा यश दयाल और करण शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: पंजाब के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
DC vs PBKS: कहर बरपा सकते हैं पंजाब के ये तीन खिलाड़ी, चल गए तो गेंदबाजों की हालत हो जाएगी खराब