कभी रिंकू सिंह तो कभी आकाश दीप, फ्री में जो बल्ला देते हैं विराट कोहली, उसकी कितनी होती है कीमत?
Virat Kohli Bat: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के दौरान रिंकू सिंह को बैट दिया था. वहीं हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप को बल्ला दिया था.
Virat Kohli Bat Price: विराट कोहली (Virat Kohli) का युवा खिलाड़ियों के प्रति रवैया बड़ा अच्छा होता है. अक्सर वह युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आते हैं. भले ही युवा खिलाड़ी कोहली की टीम का हो या विरोधी टीम का, वह सभी को टिप्स देते हुए नजर आते हैं. इन दिनों भारतीय बल्लेबाज युवाओं को टिप्स के साथ-साथ बल्ले भी दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने तेज गेंदबाज आकाश दीप को बल्ला दिया था. तो आइए जानते हैं कि कोहली जो बल्ले दूसरों को दे रहे हैं, उसकी कीमत कितनी होती है.
बता दें कि किंग कोहली अपने कलेक्शन से युवाओं को बल्ला देते हैं. ऐसे में कोहली के बल्ले वही होते हैं, जिनसे वो खुद खेलते हैं. अब गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस बल्ले से विराट कोहली खेलते होंगे, वो बेस्ट ही होगा और उसकी कीमत भी शानदार होगी.
विराट कोहली के बैट की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली इंग्लिश विलो ग्रेड-ए का बैट इस्तेमाल करते हैं. उनके बल्ले का अधिकतम वजन करीब 1.23 किलोग्राम होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली के बल्ले की कीमत करीब 17 से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि यह प्राइज बल्ले से हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है. बैट पर मौजूद ग्रेन से कीमत तय होती है. जितनी ज्यादा ग्रेन होती हैं, उतना ही महंगा बैट होता है.
आकाश दीप और रिंकू सिंह को दे चुके हैं बैट
आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को बल्ला दिया था. रिंकू से किंग कोहली का बल्ला टूट गया था. बल्ला टूट जाने के बाद रिंकू दोबारा कोहली के पास बैट मांगने के लिए पहुंचे थे. बैट मांगने को लेकर रिंकू खूब चर्चा में रहे थे. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप को बल्ला दिया था.
ये भी पढ़ें...
'उनकी तरह कप्तान नहीं देखा', तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताई रोहित शर्मा की सच्चाई!