एक्सप्लोरर
विराट कोहली ने सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे, अपने नाम किए दो और टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली की ये 8वीं ऐसी टेस्ट जीत है जिसमें उन्होंने विरोधी को एक पारी और रन से हराया हो. कोहली ने इस दौरान सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
![विराट कोहली ने सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे, अपने नाम किए दो और टेस्ट रिकॉर्ड virat kohli goes past sourav ganguly and mohammad azharuddin achieves 2 more test records विराट कोहली ने सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे, अपने नाम किए दो और टेस्ट रिकॉर्ड](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/GettyImages-1076435270.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने अब सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारत अब इस तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम ने अपना पहला टेस्ट विशाखापट्टनम में 203 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे इनिंग्स में 189 रनों पर आउट कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने पहले इनिंग्स में 601 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसमें विराट कोहली का शानदार दोहरा शतक शामिल था.
इस जीत के बाद अब विराट के नाम कई टेस्ट रिकॉर्ड हो गए हैं. कोहली की कप्तानी में ये लगातार 9वीं होम सीरीज जीत है जहां टीम इंडिया की बात करें तो टीम अबतक लगातार 11 होम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले 10 होम सीरीज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.
वहीं विराट कोहली की ये 8वीं ऐसी टेस्ट जीत है जिसमें उन्होंने विरोधी को एक पारी और रनों से हराया है. कोहली ने इस दौरान सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोनों के नाम 7 टेस्ट जीत है जो एक पारी और कुछ रनों से है. सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में धोनी अभी भी ऊपर हैं जिनके नाम कुल 8 टेस्ट जीत है. ये सभी एक पारी और कुछ रन वाले टेस्ट जीत है.
पुणे की जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है जो एक पारी और 137 रनों की है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में साल 2010 में टीम ने एक पारी और 57 रनों से जीत दर्ज किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)