भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने अब सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारत अब इस तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है. टीम ने अपना पहला टेस्ट विशाखापट्टनम में 203 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे इनिंग्स में 189 रनों पर आउट कर सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने पहले इनिंग्स में 601 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसमें विराट कोहली का शानदार दोहरा शतक शामिल था.


इस जीत के बाद अब विराट के नाम कई टेस्ट रिकॉर्ड हो गए हैं. कोहली की कप्तानी में ये लगातार 9वीं होम सीरीज जीत है जहां टीम इंडिया की बात करें तो टीम अबतक लगातार 11 होम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले 10 होम सीरीज का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था.

वहीं विराट कोहली की ये 8वीं ऐसी टेस्ट जीत है जिसमें उन्होंने विरोधी को एक पारी और रनों से हराया है. कोहली ने इस दौरान सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोनों के नाम 7 टेस्ट जीत है जो एक पारी और कुछ रनों से है. सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में धोनी अभी भी ऊपर हैं जिनके नाम कुल 8 टेस्ट जीत है. ये सभी एक पारी और कुछ रन वाले टेस्ट जीत है.

पुणे की जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है जो एक पारी और 137 रनों की है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में साल 2010 में टीम ने एक पारी और 57 रनों से जीत दर्ज किया था.