Virat Kohli Dying For Playing In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इनकार किया जा चुका है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई के इनकार करने से ही चीजें बिखर गईं. टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की बात चल रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं. 


एक वायरल वीडियो में अख्तर को कहते हुए सुना जा सकता है कि टीम इंडिया और विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम यहां आती है, तो उन्हें टीवी स्पॉन्सरशिप में भी फायदा होगा. 


अख्तर ने कहा, "भारत, पाकिस्तान में खेलने के लिए पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है. विराट कोहली शायद पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं. मैं वहां काम करता हूं इंडिया में, मुझे पता है. अगर इंडिया यहां पाकिस्तान में लैंड कर जाती है, तो उनके टीवी राइट्स और स्पॉन्सरशिप बहुत ऊपर चली जाएगी."


इस दौरान अख्तर के साथ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज भी नजर आए. अख्तर की बात सुनने के बाद हफीज ने अख्तर से पूछा कि टीम इंडिया यहां क्यों नहीं आती? इसके जवाब में अख्तर ने कहा, "सरकार नहीं चाहती."






चैंपियंस ट्रॉफी पर लटकी हुई है तलवार


बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर तलवार लटकी हुई नजर आ रही है. बीसीसीआई की तरफ से इनकार किया जा चुका है कि टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसी के चलते अब तक आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया जा सका है. 


 


ये भी पढ़ें...


तालिबान सरकार के फैसले पर राशिद खान ने अपनाया कड़ा रुख, अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए उठाई आवाज