Virat Kohli On No-3 Position: बैंगलोर टेस्ट पर न्यूजीलैंड ने अपना शिकंजा कस दिया है. पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इसके बाद दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. तकरीबन 8 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 9 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए चलते बने. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन यह नंबर पूर्व भारतीय कप्तान के लिए अनलकी साबित हुआ.


विराट कोहली को न्यूजीलैंड के युवा गेंदबाज विलियम ओरूके ने अपना शिकार बनाया. आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के लिए नंबर-3 पॉजिशन अच्छा नहीं रहा है. हालांकि, इस नंबर पर वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में यह नंबर अनलकी रहा है.


ऐसा रहा है नंबर-3 पॉजिशन पर विराट कोहली का रिकॉर्ड


विराट कोहली पहली बार 2012 में नंबर-3 पॉजिशन पर उतरे. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वह 14 रन बना सके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में मोहाली और दिल्ली में क्रमशः 34 रन, 1 रन और 41 रन जोड़ सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आइलेट टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 3 रन और 4 रन बना सके. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट 2016 में खेला गया था. इस टेस्ट के बाद आज तकरीबन 8 साल बाद विराट कोहली नंबर-3 पॉजिशन पर उतरे, लेकिन निराशाजनक फॉर्म जारी रहा.


विराट कोहली को नापसंद है नंबर-3 पॉजिशन!


आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना विराट कोहली को खूब पसंद है. टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-4 पॉजिशन पर भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस पॉजिशन पर सचिन तेंदुलकर ने 13492 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर 7355 रन बना चुके हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद गुंडप्पा विश्वनाथ ने सबसे ज्यादा 7355 रन बनाए हैं.


विलियम ओरूके ने विराट कोहली को किया आउट


इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया की पारी महज 46 रनों पर सिमट गई. भारत के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके. इसके अलावा भारत के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. विराट कोहली को विलियम ओरूके ने आउट किया. विलियम ओरूके की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लेग गली में विराट कोहली का कैच पकड़ा.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई टीम इंडिया, दर्ज हो गये ये 5 अनचाहे रिकॉर्ड


IND vs NZ: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का 'आतंक', सिर्फ 46 रनों पर टीम इंडिया ढेर; 5 बल्लेबाज जीरो पर आउट