Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया 72वां अर्धशतक, नॉकआउट मैच में पहली बार जड़ी फिफ्टी, क्या आज पूरा होगा 50वां शतक
IND vs NZ: विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. लेकिन क्या आज विराट कोहली अर्धशतक को शतक में तब्दील कर पाएंगे? बहरहाल, खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 68 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs NZ Semifinal: शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 72वां अर्धशतक है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में विराट कोहली ने पहली बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. लेकिन क्या आज विराट कोहली अर्धशतक को शतक में तब्दील कर पाएंगे? बहरहाल, खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 71 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वह अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
आज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली...
विराट कोहली अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों दिग्गजों ने 49-49 शतक बनाए हैं, लेकिन आज अगर विराट कोहली शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. भारतीय फैंस को उम्मीद है जिस तरह विराट कोहली बल्लेबाज कर रहे हैं वह अपना 50वां वनडे शतक जरूर बनाएंगे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 31 ओवर में 1 विकेट पर 221 रन बना चुकी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल 65 गेंदों पर 79 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. इस वक्त विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 52 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. श्रेयस अय्यर ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया है.
ये भी पढ़ें-